आदिवासी: गांधी शताब्दी-वर्ष और ये पाँच करोड़ वनवासी

Dinman Hindi weekly
Dinman

Schedule Tribes: Gandhi Centenary and our five crore forest dwellers

NK SINGH

यदि प्रदर्शनों और आंदोलनों से ही समस्या की गहराई को आँका जाए तो कहा जा सकता है कि  भारत में आदिवासियों कि कोई समस्या नहीं है और यदि है भी तो वह (कोई) ज्यादा गहरी नहीं है। लेकिन वस्तुस्थिति यह है कि भारत में बसने  वाले इन पाँच करोड़ वनवासियों की समस्या बहुत गहरी है.

प्रत्येक प्रादेशिक सरकार को जंगलों से लाखों रुपए की आय होती है। यह बात जितनी सही है उतनी ही सही यह बात भी है कि जंगलों में बसने वाले इन आदिवासियों के घर कई-कई दिन हांडी नहीं चढ़ती।

इन आदिवासियों को भी अब धीरे-धीरे यह बात समझ में आती जा रही है कि इस देश में बिना चीखे-चिल्लाए, यानि बिना प्रदर्शन या आंदोलन किए किसी को कुछ नहीं मिलता। कहीं-कहीं छोटे-छोटे आंदोलन के छिटपुट समाचार भी सुनाई पड़ते हैं।

छोटानागपुर के आदिवासी सदियों से चली आ रही समांतवादी परंपरा के शिकार हैं। इन पहाड़ियों में प्राकृतिक संपदा का भंडार है, लेकिन यहाँ बसने वाले आदिवासियों के लिए केवल अभाव और दारिद्रय का ही भंडार है।

यहाँ भारत का 45 प्रतिशत कोयला, संसार का 60 प्रतिशत एवं भारत का 85 प्रतिशत अबरक  उत्पादन होता है, यहाँ बाक्सईट  है, लाख है, चीनीमिट्टी है, मैगनीज़ है, जस्ता है, तांबा है और संसार की सबसे कीमती वस्तु यूरेनियम भी है। और इस सबके बावजूद यहाँ बसने वालों के लिए दो जून खाना  नहीं है। कैसी विडंबना है!

सरकार का ध्यान आदिवासियों के कष्ट निवारण की ओर गया है। छोटानागपुर के लिए एक स्वतंत्र शासन बोर्ड की स्थापना भी कर दी गई है। औद्योगीकरण, आवागमन के साधन, जनजाति कल्याण योजनाएं और सामुदायिक विकास योजनाओं से कुछ सुधार हुआ है।

लेकिन परिवर्तन की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि यदि यही रफ्तार रही तो सौ वर्ष बाद भी ये लोग पिछड़े हुए ही कहलाएंगे।

Excerpts from Dinman, 30 November 1969

Gandhi centenary and 5 crore adivasis, by NK Singh, Dinman 30 Novermber 1969 P1
Dinman 30 November 1969 P1

Dinman 30 November 1969 P2


Comments

Popular posts from this blog

काम-काजू बच्चे : 'हम फुटपाथ पर आँख खोला', 'पता नहीं अमीर-गरीब क्यों?'

कैसा होगा कोविड के बाद का मीडिया

2020 लोक सभा इलेक्शन : वोटकटवा के नाम रहा बिहार का चुनाव

What has Scindia gained by leaving Congress

Bomb attack on anti-Maoist rally at Patna

Naxalite in Bihar: Rich Grab Land with Govt Help

Nostalgia: Frontier & Utpal Dutt

Naxalites in Bihar: Fight for Land

Genesis of Jharkhand movement

Chaibasa Riots: An On The Spot Study